AtalHind
कैथल (Kaithal)टॉप न्यूज़हरियाणा

लायंस क्लब कैथल डायमंड की इंस्टॉलेशन सेरामनी  का आयोजन किया गया

लायंस क्लब कैथल डायमंड की इंस्टॉलेशन सेरामनी  का आयोजन किया गया

कैथल लायंस क्लब कैथल डायमंड द्वारा स्थानीय होटल में इंस्टॉलेशन सेरामनी का आयोजन किया गया जिसमें नई  कार्यकारिणी के लिए प्रधान नियुक्त किया।  लायंस क्लब कैथल डायमंड ने 2022 -2023  के लिए जसबीर पाबला को फिर से क्लब का प्रधान पद सौंपा इस अवसर पर  लायंस क्लब कैथल डायमंड कैथल से सभी सदस्यों के अलावा लायन क्लब के कई विशेष आमंत्रित पदाधिकारी शामिल हुए। मंच का संचालन क्लब  प्रधान अशोक सैनी ने किया।  इंस्टॉलेशन सेरामनी  के इस अवसर पर  लायंस क्लब कैथल डायमंड में जहाँ 12 नए सदस्य शामिल हुए वहीँ 2 युवाओं को एम्बेसडर नियुक्त किया गया।

लायंस क्लब कैथल डायमंड ने देश भर में फ़ैल रही खाने की जूठन छोड़ने की परम्परा के चलते यह कदम उठाया की ये दोनों युवा जनता को खाना जूठा न छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।  लायंस क्लब कैथल डायमंड अनेक सामाजिक कार्यों को बखूबी कर रहा है जिसमे मेडिकल कैम्प ,पौधरोपण ,गौशालाओं में सहायता देना ,समय समय पर जरूरत मंदो की सेवा करना शामिल है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के चार्टर प्रधान अशोक सैनी ने बताया की  लायंस क्लब कैथल डायमंड कैथल का ऐसा क्लब है जो  हर साल अनेक सामाजिक कार्य करता है यही नहीं  लायंस क्लब कैथल डायमंड कैथल हमेशा जरूरतमंदों को सेवा के लिए तत्पर रहता है।

लायंस क्लब कैथल डायमंड की  इंस्टॉलेशन सेरामनी के इस अवसर पर लॉयन विवेकशील खरबंदा ,लॉयन रमन गुप्ता ,लॉयन  वीरेंद्र मेहता ,लॉयन रवि मेहरा ,लॉयन अजय गोयल ,लॉयन बी बी   दुआ ,लॉयन विनीत गोयल ,लॉयन चमन लाल गुप्ता ,लॉयन बृज पाल राणा ,नवनियुक्त प्रधान जसबीर पाबला ,लॉयन विजय आर्य ,लॉयन हरचरण छाबड़ा ,लॉयन जय भगवान गोयल ,लॉयन रमन गुप्ता ,लॉयन गुरदीप सिंह ,लॉयन गुरविंदर जीत सिंह ,लॉयन तरसेम सैनी ,लॉयन मनोज मदान ,लॉयन पृथ्वी नोकवाल ,लॉयन लक्षित मदान  ,लॉयन लक्ष्य मदान ,लॉयन गुरसिमरन जीत सिंह ,लॉयन सुरेश गोयल ,लॉयन सौरभ गोयल के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित थे।  (अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल )

Advertisement

Related posts

GUJRAT NEWS-गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में रेप, छेड़छाड़ का मामला भयावह है- हाईकोर्ट

editor

gurugram news-राज बब्बर या राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम की जनता किसे संसद भेजेगी

editor

डेरा सच्चा सौदा ने कैथल में लगाया गया कोविड वैक्सीनेशन शिविर,413 लोगों को लगाई गई डोज

admin

Leave a Comment

URL