AtalHind
टॉप न्यूज़यमुनानगरहरियाणाहिसार

मुँह तकती रही हरियाणा की जनता मुस्लिम और कांग्रेस को कोस कर चलते बने नरेंद्र मोदी 

हिसार/यमुनानगर /अटल हिन्द ब्यूरो
बीजेपी नेता नरेंद्र  मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ को संविधान से ऊपर किया. कांग्रेस ने वोट बैंक को खुश करने के लिए आनन-फानन में संशोधन किया. कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है. बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा. कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है. कांग्रेस के तुष्टीकरण का नुकसान मुस्लिम समाज को भी हुआ. कांग्रेस ने मुस्लिम अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया?नरेंद्र ने  कहा कि बाबा साहब समानता के पक्षधर थे, लेकिन कांग्रेस ने पूरे देश में वोट बैंक की राजनीति का वायरस फैलाया. कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया. जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा उन्होंने संविधान को कुचल दिया. कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान की स्पिरिट को कुचला, ताकि जैसे तैसे सत्ता बनी रहे.
Advertisement
Narendra Modi WIth Nayab saini in Haryana
नरेंद्र मोदी ने  हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की पूरे देश में लाखों हेक्टेयर जमीन वक्फ के नाम है. इस जमीन और प्रॉपर्टी से गरीब का, बेसहारा महिलाओं और बच्चों का भला होना चाहिए था. आज ईमानदारी से अगर उसका उपयोग हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जीवन नहीं गुजारनी पड़ती. लेकिन इससे मुट्ठी भर भू-माफिया का भला हुआ. पसमांदा मुस्लिम को इससे कोई फायदा नहीं हुआ. भू- माफिया की ही भला हुआ. भू- माफियाओं ने किसकी जमीन लूट रहे थे. दलित की, पिछड़ों की, आदिवासी महिलाओं, विधवा महिलाओं का मुस्लिम महिलाओं. ये जो गरीबों से जो लूटा जा रहा था वह बंद होने वाला है.
Advertisement
नायब सरकार की तारीफ
नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में भ्रष्ट प्रथाओं को खत्म कर दिया है. उन्होंने रिश्वत या सिफारिशों के बिना नौकरी देने के हरियाणा के उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हरियाणा के 25,000 युवाओं को सरकारी नौकरी पाने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया था. जैसे ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पदभार संभाला, योग्य उम्मीदवारों को हजारों नियुक्ति पत्र जारी किए गए. उन्होंने इसे उनके सुशासन का उदाहरण बताया और आने वाले वर्षों में हजारों नए रोजगार सृजित करने के लिए सरकार के रोडमैप की सराहना की.जबकि पिछली सरकारों में रोजगार पाने के लिए राजनीतिक संबंधों पर निर्भर रहना पड़ता था या पारिवारिक संपत्ति बेचनी पड़ती थी
Advertisement
Advertisement
नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में मंच से बटन दबाकर 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया. साथ ही 1070 करोड़ से बने रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन किया. इससे दिल्ली से नारनौल तक का सफर एक घंटे कम हो जाएगा. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने यमुनानगर के साथ जुड़ी अपनी पुरानी यादें भी साझा कीं.
नरेंद्र  मोदी ने कहा, ‘हरियाणा के मेरे भाई-बहनों को मोदी की राम-राम साथियों. आज मैं उस धरती को प्रणाम करता हूं, जहां मां सरस्वती का उद्गम हुआ, जहां से मंत्रा देवी विराजती हैं, जहां पंचमुखी हनुमान जी हैं, जहां कपाल मोचन साहिब का आशीर्वाद है, जहां संस्कृति, श्रद्धा, समर्पण की त्रिवेणी बहती है.इस बार बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने अपने हरियाणा दौरे के दौरान मनोहर लाल खट्टर को कोई तवज्जो नहीं दी ना ही किसानों ,व्यापारियों ,व हरियाणा की आम जनता को कुछ दिया सब मुंह ताकते रह गए।
Advertisement
Advertisement

Related posts

पानी पिलाकर लाठी-डंडे बरसाते रहे बदमाश,युवक की हत्या का वीडियो वायरल

admin

चौकाने वाले हो सकते है गुरुग्राम राजेन्द्र पार्क हत्याकांड के खुलासे पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद

admin

परिवार पहचान पत्र के इनकम व जाति वैरिफिकेशन कार्य में लाएं तेजी,  लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त  :  प्रदीप दहिया

admin

Leave a Comment

URL