AtalHind
गुरुग्राम (Gurugram)टॉप न्यूज़मनोरंजन

spot for lovers-पार्क श्याम वाटिका प्रेमी प्रेमिकाओं का मनोरजन स्थान बना

spot for lovers
पार्क श्याम वाटिका प्रेमी प्रेमिकाओं का मनोरजन स्थान बना
बेशर्म- बेलगाम प्रेमी युगल की हरकतों पर लगाम कसना चुनौती
Advertisement
टोडापुर पालिका पार्क प्रेमी युगल के लिए बनता जा मनचाहा ठिकाना
इस सार्वजनिक पार्क की हरियाली और माहौल सुधारना बहुत जरूरी
देखरेख और स्थाई कर्मचारियों के अभाव में बढ़ती जा रही समस्या
Advertisement
अटल हिन्द /फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी परिषद (Pataudi Jatoli Mandi Parishad)के पुराना हेली मंडी नगर पालिका इलाके का सार्वजनिक पालिका पार्क श्याम वाटिका (Pataudi. Shyam Vatika Public Palika Park)बेशर्म और बेलगाम प्रेमी युगल (spot for lovers)की अश्लील हरकतों का ठिकाना बनता जा रहा है। यहां आकर बैठने वाले प्रेमी युगल की हरकत की हरकतों से आम जनमानस को भी शर्मसार होते हुए असहज होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए इस सार्वजनिक पार्क को हरा भरा बनाने के साथ-साथ यहां पर तेजी से बढ़ती जा रही अश्लीलता को काबू करना चुनौती बना महसूस किया जा सकता है। पार्क की देखभाल के लिए कथित रूप से कोई स्थाई कर्मचारी भी उपलब्ध नहीं है। इस सार्वजनिक पालिका पार्क की बिगड़ी स्थिति के सुधार की योजनाओं के विषय में पटौदी जाटोली मंडी परिषद के अध्यक्ष प्रवीण ठाकरिया को फोन करने पर उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बोलता रहा । उनको व्हाट्सएप पर भी मैसेज डाला गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला।
lover
Pataudi
Advertisement
सुबह और शाम के समय श्याम वाटिका टोडापुर पालिका पार्क में अनेक महिलाएं एवं पुरुष तथा छोटे बच्चे खेलने कूदने के साथ-साथ यहां पर बैठकर एकांत में भजन कीर्तन भी करते हैं । सुबह के समय बड़ी संख्या में योगासन करने के लिए भी महिलाएं और पुरुष पहुंचते हैं । प्रातः के समय स्वच्छ और शुद्ध वातावरण में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए प्रातः कालीन भ्रमण के साथ-साथ व्यायाम करने के लिए भी एक आदर्श स्थान बना हुआ है। इसका मुख्य कारण है यहां पर अन्य स्थानों की अपेक्षा अधिक हरियाली और खुली जगह उपलब्ध होना।
Advertisement
lover park shayam vatika
गौरी शंकर मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर और श्री श्याम मंदिर इस पालिका पार्क के तीन तरफ मौजूद हैं। सुबह और शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोग मंदिर में देव दर्शन सहित पूजा अर्चना के लिए भी पहुंचते हैं। इसके विपरीत यहां पार्क में दिन के समय प्रेमी युगल मौका लगते ही गलबहिया करते हुए दिखाई देते हैं। इस सार्वजनिक पार्क में प्रेमी युगल इस प्रकार से एक दूसरे के साथ चिपक कर बैठे रहते हैं , जैसे की अपने घर के या किसी पर किसी होटल के कैंपस के पार्क में बैठे हुए हो। कई बार तो प्रेमी युगल की हरकतें इतनी अधिक अश्लील होती है कि ऐसे युगल को टोका टाकी करने पर उनके आसपास मौजूद रहने वाले समर्थक हाथापाई करने पर उतारू हो जाते हैं । वास्तव में देखा जाए तो पटौदी जाटोली मंडी परिषद कि अब नई भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह पालिका पार्क वार्ड नंबर 5 वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 8 इन तीनों वार्ड के लिए एक सांझा सार्वजनिक पार्क बन चुका है । इस सार्वजनिक श्याम वाटिका पालिका पार्क के चारों ओर की बस्ती के निवासियों की मांग है कि पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चेयरमैन और पुलिस प्रशासन यहां पार्क में अश्लीलता फैलाने वाले प्रेमी युगल की हरकतों पर लगाम लगाते हुए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी अमल में आएं।
Advertisement
Advertisement

Related posts

KAITHAL NEWS-कैथल में मतदान के दौरान मतपेटी पर नहीं थी सील,शिकायत करने वाले सतबीर गोयत पर ही FIR दर्ज की

editor

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 18 महीने में करवाएंगे: मनोहर लाल

atalhind

क्या बिखरे विपक्ष को एकजुट कर पाएगा महुआ का निलंबन

editor

Leave a Comment

URL