गिरफ्तार किया जाने के साथ ही डकैती की प्लानिंग भी नाकाम
02 बाईक्स, 01 पिस्टल, 02 डंडे, 01 लोहे की पाइप, 01 टॉर्च, 01 फोन व 01 हजार बरामद
आरोपी डकैतों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाइं पर लिया
अन्य विभिन्न अपराधिक वारदातों के खुलाशा होने की आशंका
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 29 जुलाई । संडे को निरीक्षक महेन्द्र पाठक, प्रबन्धक थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना नजदीक गांव बार गुर्जर के पास सुनसान जगह पर कमरे में कुछ व्यक्ति संगठित होकर हथियारों सहित डकैती करने की योजना बनाने के संबंध में प्राप्त हुई।
उपरोक्त सूचना के बारे में पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तथा सूचना में बातए गए व्यक्तियों/आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस थाना खेड़की दौला व अपराध शाखा मानेसर की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सूचना में बताए गए स्थान और रेड की गई और पुलिस द्वारा की गई तत्पर व प्रभावी कार्यवाही के परिणामस्वरूप गांव बार गुर्जर के नजदीक सुनसान जगह से 06 व्यक्तियों/आरोपियों को संगठित होकर डकैती की योजना बनाते हुए रंगेहाथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान मनीष निवासी गांव मधनाई सादाबाद जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश), सौरव निवासी गांव नगला प्राण नाथ जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश), सन्नी नागर निवासी गांव मोहम्मदाबाद जिला कन्नौज (उत्तर-प्रदेश), अभिषेक उर्फ गोली निवासी गांव बसई जिला महेंद्रगढ़, नितिन निवासी गांव बसई जिला महेंद्रगढ़ व गौरव निवासी खेडी गुलाम अली जिला कैथल के रूप में हुई।उपरोक्त आरोपियों द्वारा संगठित होकर डकैती की योजना बनाने तथा डकैती के लिए चोरी की बाईक, अवैध हथियार, डंडों, लोहे की पाईप व टॉर्च इत्यादि से समान रखने पर इनके (आरोपियों) विरुद्ध थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बंध में श्री विपिन अहलावत , सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर, गुरुग्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्पर व प्रभावी कार्यवाही करते हुए हथियार, चोरी की बाईक्स, डंडों, लोहे की पाईप, टॉर्च इत्यादि समान से लैस होकर डकैती करने की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे उपरोक्त आरोपियों काबू करके एक बड़ी अपराधिक वारदात को निष्क्रिय करने के साथ अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में संलिप्त उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 01 पिस्टल, 02 डंडे, 01 लोहे की पाइप, 01 टॉर्च, 01 मोबाईल फोन, 01 हजार रुपए की नगदी व चोरी हुई 02 बाईक्स बरामद की गई है।
आगामी कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपियों से अन्य विभिन्न अपराधिक वारदातों के खुलाशा होने की आशंका है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे, उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
-----------------------
आप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं।
हमें आप जैसे पाठक चाहिए।
स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।
Post Views: 61