AtalHind
मनोरंजनमनोरंजन

कार्तिक आर्यन के पीछे चल रहीं श्रीलीला को भीड़ ने खींचा,

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला मौजूदा समय में चर्चा में हैं. दोनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं. इसके अलावा दोनों के अफेयर की भी चर्चा हो रही है. दोनों को साथ में कई दफा स्पॉट किया गया है. अब हाल ही में दोनों का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस शॉक्ड हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन आगे-आगे चल रहे हैं और उनके पीछे श्रीलीला चल रही हैं. इस दौरान एक फैन श्रीलीला का हाथ पकड़ कर घसीट लेता है और कार्तिक को इसकी भनक तक नहीं लगती है. बाद में जब बात बिगड़ती है तो आस-पास की सिक्योरिटी श्रीलाला को उस अज्ञात शख्स के चंगुल से छुड़ाती है.

वीडियो में क्या है?

कार्तिक और श्रीलीला के वीडियो की बात करें तो इसका अभी कोई अंदाजा सामने नहीं आया है कि ये वीडियो किस जगह का है. लेकिन वीडियो के दृश्य देख सभी हैरान हैं. भारी भीड़ के बीच में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला एक जगह से निकल रहे होते हैं. वहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ मौजूद है. कार्तिक आगे-आगे चल रहे होते हैं. वहीं उनके पीछे श्रीलीला आ रही होती हैं. इस दौरान एक शख्स श्रीलाला से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है. श्रीलीला भी अपना हाथ आगे बढ़ाती हैं जिसके बाद वो शख्स श्रीलीला का हाथ नहीं छोड़ता है और उन्हें भीड़ की तरफ घसीटने लगता है.

वहीं कार्तिक आर्यन इस बात से बिल्कुल अंजान होते हैं और आगे-आगे चल रहे होते हैं. सिक्योरिटी की मदद से श्रीलीला उस शख्स के चंगुल से अपना पीछा छुड़ाती हैं लेकिन वे अपने चेहरे पर इस शॉकिंग मोमेंट को नहीं लाने देती हैं और इसे काल्मनेस के साथ हैंडल करती हैं. अब इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

वीडियो पर क्या कह रहे हैं फैंस?

जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो बहुत शॉक्ड है. कुछ लोग जहां इसे एक सीरियस प्रॉब्लम मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कार्तिक की बेखबरी पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ऐसा हो सकता है. एक दूसरे शख्स ने लिखा- कार्तिक को कोई फर्क नहीं पड़ा. एक अन्य शख्स ने लिखा- जिसने भी ऐसा किया उसे सजा मिलनी चाहिए. कार्तिक और श्रीलीला की बात करें तो वे जिस फिल्म पर काम कर रहे हैं उसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक और एक सॉन्ग भी आ चुका है. इसे आशिकी फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म माना जा रहा है हालांकि अभी इस फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं हुआ है.
Advertisement
Advertisement

Related posts

वायरल होती निजता, कैसे जियेंगे हम?

atalhind

सलमान खान ने ऐसे लिया था ऐश्वर्या राय से बदला! एक के बाद एक 5 फिल्मों से निकाली गईं एक्ट्रेस, यूं छलका था दर्द

atalhind

Spa Center News-आ रही थीं अजीबोगरीब आवाजें कमरे में मिले 17 लड़कियां और 7 लड़के

editor

Leave a Comment

URL